देहरादून। राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं दून में भारी बारिश होने के कारण सड़के ऊखड़ गई है, जिससे सड़कों पर गड्ढों और बजरी फैली हुई है। हर दिन कोई न कोई दून की सड़कों पर फिसलता रहता है कई बार तो लोगों को फिसलने से गंभीर चोटे भी आ रही है। शासन-प्रशासन के लोग दिनभर सड़कों से गुजरते है लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ जाता ही नहीं। अभी तक दून की सड़को का कोई पता नहीं है कि कब तक दूनवासियों को इन गड्ढों से कब मुक्ती मिलेगी। वहीं राजधानी देहरादून में शनिवार देर रात राजपुर रोड से बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे परिवार की कार सहारनपुर रोड पटेलनगर में हादसे की शिकार हो गई। कार पलटने के बाद फुटपाथ पर घुस गई और रेलिंग चालक के पेट में घुस गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पहुंची और लोगों को कार से बाहर निकालकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। चालक अहसान निवासी शालीमार टाउन, अंबा विहार, मुजफ्फरनगर, यूपी का उपचार चल रहा है जबकि सामी और फैज निवासी रामपुर मुजफ्फरनगर यूपी और उसकी बहन जैनग को उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
