जिला सूचना अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत दूरस्थ ग्राम तूना में प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी एवं जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर की संयुक्त अध्यक्षता में जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणो ने अधिकारियों के सामने पेयजल, बिजली व सडक की समस्याएं रखी, अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों को प्रेषित किया।
कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें जल जीवन मिशन से जुड़ी रही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी संग्रहण को लेकर टैंक का निमार्ण तो किया गया है, लेकिन पाइपलाइन डालने का काम अधूरा है, जिस कारण ग्रामीण को दूर के प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को विवश होना पड रहा है। उन्होंने पुरानी पेयजल लाइनों के सुधार व सिंचाई विभाग से खेतों की सिंचाई के लिए कूलों के निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारू है, लेकिन कई स्थानों पर तारें पेड़ों पर लटकी हुई हैं और कहीं-कहीं टूटी भी हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने तारों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई जल्द कराने व पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायते दर्ज की। स्वास्थ्य एवं खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर ग्रामीण संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराती हैं और सरकारी राशन भी समय पर मिलता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उनकी समस्याओं के समाधान की गति तेज होती है और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सभी शिकायतों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण करने आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से संबंधित पुस्तिका वितरित की गई और इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीएचएमओ डॉ. सोमन सिंह, ग्राम प्रधान उषा देवी, क्षेपंस मंजू देवी, वरिष्ठ सहायक होम्योपैथिक सुभाष चैहान, ग्राम विकास अधिकारी सुशील मैठाणी, पंचायत विकास अधिकारी विवेक सोलंकी, उद्यान विभाग से हेमंती पंवार, सुरेंद्र बिष्ट, भगत सिंह समेत सहित अन्य मौजूद थे।
