जीएसटी दुरुपयोग और डिजिटल उपनिवेशवाद पर कार्यशाला 30 अगस्त को

देहरादून। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड इन्वेस्टर गुणोदय एसोसिएशन (FITIG) 30 अगस्त 2025, शनिवार को “एमएसएमई व्यापारियों और रिटेलर्स के लिए जीएसटी पर परामर्शदात्री कार्यशाला एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस” का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से संविधान क्लब ऑफ इंडिया, स्पीकर हॉल, रफी मार्ग, संसद मार्ग क्षेत्र, नई दिल्ली में होगा।

इस पर नरसिम्हन हाई कोर्ट वकील, मद्रास, का कहना है कि फ्लिपकार्ट द्वारा जीटी छूट का दावा करना भारतीय कानूनों की भावना के विरुद्ध है।

इस कार्यशाला में देशभर के अग्रणी एमएसएमई व्यापारी, रिटेलर्स, उद्योग विशेषज्ञ, नीति विश्लेषक और प्रमुख हितधारक शामिल होंगे। कार्यक्रम का फोकस राष्ट्रीय आर्थिक महत्व के मुद्दों पर रहेगा, जिनमें मुख्य रूप से निम्न विषयों पर चर्चा की जाएगी:

जीएसटी का दुरुपयोग: यह जांचना कि किस प्रकार कुछ प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस द्वारा जीएसटी ढांचे का शोषण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय एमएसएमई और रिटेलर्स को नुकसान पहुंच रहा है।

डिजिटल उपनिवेशवाद का मुकाबला: विदेशी-नियंत्रित डिजिटल इकोसिस्टम भारतीय खुदरा बाजार पर कैसे अनुचित नियंत्रण स्थापित कर रहे हैं और इसका समाधान क्या हो सकता है।

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा: भारतीय उद्यमियों को डिजिटल युग में सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करने पर विमर्श।

नीति संस्तुतियाँ: कार्यक्रम के अंत में ऐसी सिफारिशें तैयार की जाएंगी जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि डिजिटल मार्केटप्लेस अधिक पारदर्शी और संतुलित हो सके।

!-- Google tag (gtag.js) -->