चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
गोपेश्वर पुलिस और फायर सर्विस की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को गंभीर होने से बचा लिया गया। अस्पताल के पास खाई में गिरे एक बुजुर्ग को संयुक्त टीम ने सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना गोपेश्वर और फायर यूनिट गोपेश्वर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अस्पताल के पास अचानक खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुँची।
रेस्क्यू टीम ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए रस्सी की मदद से खाई में उतरकर गिरे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल की पहचान राजवर सिंह (62 वर्ष), निवासी पोखरी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि वे सड़क किनारे बैठे थे और अचानक चक्कर आने से उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे खाई में जा गिरे।
पुलिस ने घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है
