पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार को उत्तराखण्ड में सरकारी सेवाओं के लिऐ हाल में सम्पन्न परीक्षा पेपरों के लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुऐ सरकार विरोधी नारे लगाते पेपर लीक की सीबीआई जांच की मां तथा नकल माफियाओं ‌के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग तथा यूकेएस एस सी के अध्यक्ष मर्ताेलिया को हटाने की मांग की ।इस अवसर पर उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के आन्दोलन का समर्थन किया गया ।
प्रदर्शन में आयूपी अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,सीपीएम के सचिव अनन्त आकाश ,उक्रान्द की केद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत,लताफत हुसैन,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिन्तन सकलानी ,आयूपी महामंत्री बालेश बबानिया ,जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ,परमार,नेताजी संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रभात डण्डरियालआदि उपस्थित थे ।

!-- Google tag (gtag.js) -->