विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर माणा पास दर्रे में एमटीबी चेलेंज की धूम

वाइब्रेंट एडवेंचर टूरिज्म को मिला बढ़ावा
चमोली: समुद्रतल से करीब 18 हजार 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रदेश के सबसे ऊंचे दर्रे और मोटरेबल पास देवताल माणा पास में वर्ल्ड टूरिज्म डे 2025 के अवसर पर देवताल वैली में एमटीबी चेलेंज रेस का शानदार आयोजन हुआ। सीमांत सरहदी क्षेत्रों में सीमा दर्शन सहित वाइब्रेट टूरिज्म को आगे बढ़ाने के लिए ये मेगा टूरिज्म इवेंट्स मील का पत्थर साबित हो रहा है।
पूर्व सीएम उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी की मौजूदगी में उत्तराखंड स्की माउंटनियरिंग एसोसिएशन द्वारा ये दो दिवसीय एमटीबी चेलेंज प्रतियोगिता का आयोजन बदरीनाथ धाम से देवताल माणा पास घस्तोली तक रहा। पूरे एमटीबी चेलेंज प्रतियोगिता में जहां जोश और जज्बे से भरे देश के विभिन्न प्रांतों के एथलीटों ने अपना बेस्ट दिया, वहीं इस एमटीबी चेलेंज प्रतियोगिता में पूरी तरह भारतीय सेना के बाइकर्स का दबदबा रहा। एमटीबी चेलेंज के सभी 5 पदकों पर सेना का कब्जा रहा। भारतीय सेना के मोहित सिंह ने यह चेलेंज जीतकर पहला स्थान हासिल किया,वही स्थानीय एमटीबी चेलेंज बाइकर्स शार्दुल थपलियाल नवीन मेहता और विशाल नंबूरी ने रेस पूरी कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।
वहीं समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को कपकोट क्षेत्र के युवा विधायक सुरेश गड़िया ने आयोजन समिति की और से नगद पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागी एथलीटों को मेडल प्रमाण पत्र वितरित किए गए, एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट बताया कि 40 किलोमीटर की ये एमटीबी चेलेंज प्रतियोगिता का मुख्य उद्वेश्य सीमांत माणा घाटी के देवताल माणा पास क्षेत्र में वाइब्रेट टूरिज्म ओर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है और माना पास देवताल क्षेत्र को अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाना है। उन्होंने इस मेगा एडवेंचर इवेंट्स के सफल समापन हेतु सभी सहयोगियों गढ़वाल मंडल विकास निगम, भारतीय सेना, भारत तिब्बत सीम पुलिस, एडीसी भ्यूंडार, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य सभी लोकल सपोर्टिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

!-- Google tag (gtag.js) -->