देहरादून। रोटरी क्लब ने कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन” (CPAA सीपीएए) के सहयोग से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय धर्मावाला में 9 से 20 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए टीकाकरण अभियान आयोजित किया। सीपीएए निःशुल्क टीकाकरण अभियानों के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यह एचपीवी (HPV) नि:शुल्क टीकाकरण कैंप रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3030 और डिस्ट्रिक्ट 3080 के संयुक्त तत्वावधान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

यह टीका मूलत: 6 प्रकार के कैंसर रोग से हमारी बालिकाओं को सुरक्षा देता है।
विदित हो कि भारतवर्ष में हर 7 मिनट में एक स्त्री की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर की वजह से होती है।
WHO की मान्यता है कि हम 90/70/90 नीति पर काम करें, यानि की 90% बालिकाएं का HPV टीकाकरण हो, 70% महिलाओं का HPV स्क्रिनिंग हो और 70% महिलाऐं जो इस कैंसर से पीड़ित हैं उनकी अच्छी तरह देखभाल की जाए, तभी हम 2030 तक भारतवर्ष को इस कैंसर से मुक्त कर सकते हैं।
इस शिविर के आयोजन में रोटरी क्लब पोंटा साहिब, रोटरी क्लब पोंटा सखी, रोटरी दून विकास का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा यह अभियान केवल बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण का ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और सेवा का भी प्रेरणादायी संदेश है। रोटरी का मूल मंत्र “सेवा ही सर्वोपरि” इस अवसर पर साकार होता दिखाई दिया।*
यह टीकाकरण अभियान सीपीएए की निदेशक डॉ. नूपुर खरे और सुश्री प्रिया प्रसाद Asst Director के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वालों में डॉ. नूपुर खरे (डायरेक्टर CPAA), प्रिया (असिस्टेन्ट डायरेक्टर CPAA) डा.संगीता लोढा (प्रोजेक्ट चेयर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3030 ), डॉ. नीना सबलोक( प्रोजेक्ट चेयर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080), डा. तारा सिंघल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय धर्मावाला ), पंकज पाण्डे (डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी), रोटेरियन राकेश रहल (AG Zone 22), डा. प्रवेश सबलोक, राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष रोटरी दून विकास), अंशुल गोयल (अध्यक्ष रोटरी क्लब पोंटा साहिब), अंजली शिंगला (अध्यक्ष, रोटरी क्लब पांवटा सखी) , दीपक मित्तल सचिव रोटरी दून विकास), सुरेश रावत, सोनिया भाटिया, मीनाक्षी रहल, दिनेश रावत, संदीप शर्मा रहे।
शिविर के समापन पर शिविर के संचालन हेतु दूर-दूर से आए डॉक्टरों, वॉलिंटियर्स, तथा स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय धर्मा वाला के प्रबंधन, डॉक्टर्स और पूरे स्टाफ का विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया।