दून घाटी के नुकसान वाले स्थानों का कराया जाएगा सर्वे : एमडीडीए

देहरादून। दून घाटी में जिन स्थानों पर भारी बरसात से नुकसान हुआ है। वहां पर सर्वे कराया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
यह कहना है मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण ( एमडीडीए ) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का। बुधवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा देहरादून में जिन स्थानों पर भारी बरसात के कारण नुकसान हुआ है, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएंगे।
एमडीडीए के VC तिवारी ने कहा इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आने वाले समय में भी अन्य स्थानों पर भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित स्थानों पर व्यापक इंतजाम कराए जाएंगे।

!-- Google tag (gtag.js) -->