देहरादून: छबील बाग मोहल्ला समिति द्वारा भगवान वाल्मीकि जी दिवस पर भगवान वाल्मीकि के मंदिर मे वाल्मीकि समाज के लोगों ने हवन व पूजा अर्चना की उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से छबील बाग मोहल्ला समिति के प्रधान राज कुमार ने कहा की रामायण रचयिता सृष्टि करता भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस पूरे देश मे धूम धाम से मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की आज समाज मे भगवान वाल्मीकि जी को घर मे पूजा जा रहा हैं और समाज अब पढ़ लिख कर कलम की ताकत को समझ रहा है उन्होंने कहा की आगे आगे समाज और बदलेगा और भगवान वाल्मीकि जी के आदर्शो को मानकर आगे बढ़ने का काम करेगा।
वहीं क्षेत्र की पार्षद विमला गॉड ने भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर मे माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर पार्षद विमला गॉड ने भगवान वाल्मीकि जी प्रकट दिवस पर सभी समाज को शुभकामनायें दी और कहा की वाल्मीकि समाज एक ऐसा समाज है जो पूरे देश मे छोटे से लेकर बड़ा कार्य कर रहे हैँ वाल्मीकि समाज सेवा भाव से अपने कार्य को अंजाम देता है जब लोग सोकर भी नहीं उठते तब ये समाज अपने काम को समाप्त कर देते जी सड़क पर गली मोहल्ले मे हम निकलते हैं तो इन्ही की वजह से हमें साफ सफाई और शुद्ध वातावरण मिलता है जिससे हर इंसान अपने आप को स्वस्थ और अच्छा महसूस करता है।
विमला गॉड ने कहा है कि इस समाज को ऊपर उठाने मे हम सबको मिलकर मेहनत करनी होंगी और जात पात से ऊपर उठकर कार्य करने होंगे।
इस अवसर पर रजत चौधरी,विनोद कांगड़ा (पप्पू ) महेंद्र कुमार,राजेंद्र चौधरी,राजीव कुमार (हीरा ), सुरेश लोहरे,अमित घाघट,प्रदीप घाघट,किशोर,रिंकू,प्रमोद नहार,संदीप घाघट,बालेश घाघट,टोनी,निहालचंद,बीनू घाघट ,दीपक घाघट,अनिल चंचल,विपिन चंचल,विनय कुमार,विशाल चौधरी,बबलू,वंश पाल,दीपक सेलवान,प्रवीन,सुरेश राजोरिया आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
