डीएम के निर्देश पर दून चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञों ने जांच उपरांत एम्स में उपचार करने की दी सलाह

देहरादून। विगत दिवस जनता जनता दर्शन कार्यक्रम में 2 वर्ष के बालक अमन की व्यथित माता सुधा ने जिलाधिकारी सविन बंसल से फरियाद लगाई की उसका बेटा गंभीर बीमारी से ग्रसित है तथा पति मजदूरी करते हैं वह बेटे का उपचार नहीं कर पा रही है. सुधा ने जिलाधिकारी से बेटे के उपचार की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बालक का उपचार कराने के निर्देश दिए तथा उपजिलाधिकारी मुख्यालय को उपचार की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था करने को निर्देशित किया. साथ ही निर्देश दिए थे कि यदि सरकारी में उपचार संभव न हो तो बालक का उपचार निजी चिकित्सालय हायर सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से कराया जाए. जिलाधिकारी के निर्देश पर 2 वर्षीय बालक अमन की जांच दून चिकित्सालय में करवाई गई तथा बालक अमन को उपचार के लिए एम्स चिकित्सालय को रेफर किया गया जहां बच्चे को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है बच्चे का एम्स चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है.
