चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चौकी प्रभारी पीपलकोटी उपनिरीक्षक पूनम खत्री एवं अभिसूचना ईकाई जनपद चमोली की संयुक्त टीम द्वारा एचसीसी कंपनी पीपलकोटी के अधिकारियों के साथ कंपनी के एक्सप्लोसिव स्टोर रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को परखना, विस्फोटक पदार्थों के सुरक्षित प्रबंधन की समीक्षा करना तथा किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक को रोकना था।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम ने स्टोर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं, सीसीटीवी निगरानी, फायर सेफ्टी उपकरणों की कार्यशीलता एवं विस्फोटक पदार्थों के भण्डारण क्षमता से संबंधित अभिलेखों की बारीकी से जाँच की। इसके साथ ही विस्फोटकों की ढुलाई में उपयोग होने वाले वाहनों की जानकारी, प्रक्रिया एवं सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की गई।
संयुक्त टीम ने परिसर में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन, पहचान पत्रों की उपलब्धता, प्रशिक्षण की स्थिति तथा आपातकालीन परिस्थितियों में इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्लान, आपदा निकासी मार्गों व एस ओ एस प्रणाली का भी गहन निरीक्षण किया। कर्मचारियों को सुरक्षा अनुशासन, त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता के महत्व पर निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा ने निरीक्षण के दौरान कंपनी प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, निर्धारित समय-समय पर मॉक ड्रिल, उपकरणों की जांच और कर्मियों के प्रशिक्षण को अनिवार्य रूप से लागू करने कि हिदायत दी है।
इस दौरान उपनिरीक्षक अभिसूचना हर्षवर्धन, उपनिरीक्षक अभिसूचना पंकज बिष्ट, कास्टेबल नरेन्द्र परिहार, कास्टेबल अनिल मौजूद रहें।

