देहरादून : तुलाज़ इंस्टिट्यूट के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिज़नेस ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के सहयोग से स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़ 2025–26 के रीजनल राउंड की मेजबानी की, जिसमें क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से 189 टीमों ने हिस्सा लिया। इस बड़े स्तर की भागीदारी ने यह दर्शाया कि विद्यार्थियों में वे प्रतियोगी शैक्षणिक प्लेटफ़ॉर्म के प्रति उत्साह बढ़ रहा है, जो विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और प्रबंधकीय कौशल को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत सीएस साक्षी शाही, एसिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस द्वारा स्वागत संबोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की। इसके बाद डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी (डायरेक्टर, तुलाज़ इंस्टिट्यूट) और अंशु सिकरी (एसिस्टेंट डायरेक्टर, एआईएमए) ने संबोधन दिया और ऐसे आयोजनों की भूमिका को उद्योग-तैयार, सक्षम प्रबंधन पेशेवरों के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. निशांत सक्सेना (अतिरिक्त निदेशक), डॉ. विजय कुमार उपाध्याय (रजिस्ट्रार), डॉ. दीपक नंदा (निदेशक—फार्मेसी), डॉ. अर्घ्य सरकार (विभागाध्यक्ष, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस), डॉ. संजय शर्मा (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) और डॉ. सुनील सेमवाल (डीन आर एंड दी ) शामिल थे। एआईएमए की ओर से प्रदीप कुमार (मैनेजर) और क्विज़ मास्टर कमल बग्गा ने प्रतियोगिता को उत्कृष्ट ऊर्जा, सटीकता और शैक्षणिक गंभीरता के साथ संचालित किया।
कई चुनौतीपूर्ण और बौद्धिक रूप से प्रेरक राउंड्स के बाद, डीबीएस विजेता घोषित हुआ, जबकि आईएमएस प्रथम रनर-अप और तुलाज़ इंस्टिट्यूट द्वितीय रनर-अप रहे। शीर्ष तीन टीमों को क्रमशः ₹10,000, ₹5,000, और ₹2,500 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाणपत्र देकर उनके अनुशासन, उत्साह और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की गई।
कार्यक्रम का समापन इमैनुएल गैब्रियल, एसिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने एआईएमए के प्रतिनिधियों, गणमान्य अतिथियों, फैकल्टी सदस्यों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
आयोजकों ने घोषणा की कि स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़ का फाइनल राउंड मार्च 2026 में आयोजित किया जाएगा, जो योग्य टीमों को एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी प्रबंधकीय योग्यता और समस्या-समाधान क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकेंगे।
