चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन में जनपद चमोली में व्यापक और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान की निगरानी क्षेत्राधिकारी चमोली मदन सिंह बिष्ट एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा की गई। पुलिस टीमों को विशेष रूप से जनपद के सीमावर्ती प्रवेश बिंदुओं को सतर्कता में रखने के निर्देश दिए गए थे।
अभियान के तहत जनपद के प्रमुख प्रवेश द्वार—गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल और गौचर के साथ-साथ समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत गहन चेकिंग की कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से पुलिस टीमों को संयुक्त रूप से तैनात किया गया ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके।
इस विशेष चेकिंग अभियान का उद्देश्य जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन/अवैध शस्त्रों की जांच, एनडीपीएस पदार्थों की रोकथाम, विस्फोटक सामग्री की तलाश, संदिग्ध सामान की जांच, अवैध शराब व वन्य जीव सामग्री की रोकथाम पर विशेष फोकस रखा गया। इसके साथ ही बिना वैध कागजात के खनन सामग्री, संदिग्ध/चोरी की वाहन चेकिंग तथा एमवी एक्ट के गंभीर उल्लंघनों की भी गहनता से जांच की गई।
एसपी चमोली ने कहा कि जनपद की सुरक्षा चमोली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह व्यापक चेकिंग अभियान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी सुनिश्चित कर रहा है, जिससे अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए यह कार्रवाई निर्णायक रूप से सहायक सिद्ध होगी। आने वाले दिनों में यह चेकिंग और अधिक सख़्ती, बेहतर समन्वय और उच्च स्तर की सतर्कता के साथ निरंतर जारी रहेगी, ताकि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति और भी मजबूत व विश्वसनीय बनी रहे।

