77वें गणतंत्र दिवस पर नगर निगम देहरादून द्वारा उत्कृष्ट सफाई कार्मिकों का किया गया सम्मान

देहरादून। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त महोदया द्वारा नगर निगम देहरादून के उन सफाई कार्मिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। इस अवसर पर संजय, सुधा एवं श्रीमती रीना को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नगर आयुक्त महोदया ने इस मौके पर सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

!-- Google tag (gtag.js) -->