देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने अपने अंदाज में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि गप्पू से पप्पू बेहतर होता है, आगे उन्होंने लिखा है कि बीजेपी के छोटे बड़े नेता पप्पू-पप्पू कहने में रहते हैं, अरे गप्पू से तो पप्पू बेहतर होता है, क्योंकि वह प्यारा होता है, वह प्यार करता है, वह मेहनत करता है, वह लोगों के दिल जीतने का प्रयास करता है। गप्पू तो केवल लोगों को भटकाने का काम करता हैं। गप्पू तो केवल गाल बचाई का काम करता है, हमको पप्पू मुबारक हो, मगर देश को यह गप्पू मुबारक नहीं होगा चाहिए। क्योंकि इन गप्पूओं ने अपने जुमले बाजियों से देश को बर्बादी के कगार पर डाल दिया है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में हरीश रावत को मैदान में नहीं उतरे, लेकिन वो अपने बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट दिलाने में जरूर कामयाब हुए हैं। वीरेंद्र रावत हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से है, जो उत्तराखंड के पूर्व सीएम भी रह चुके हैं। इस सीट पर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी निर्दलीय नामांकन किया है। उमेश कुमार का प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत से छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है।
Hello. remarkable job. I did not anticipate this. This is a remarkable story. Thanks!
That is the correct weblog for anyone who wants to find out about this topic. You realize a lot its almost arduous to argue with you (not that I truly would need…HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, simply nice!