रुद्रप्रयाग में टावर क्रेन ट्रॉली टूटी, एक मजदूर की हुई मौत

रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्रॉली के टूटने से नीचे गिर गए हैं। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर का बेस चिकित्सालय श्रीनगर में इलाज चल रहा है। वहीं घटना से मौके पर खलबली मच गई और घायलों को तत्काल रेस्क्यू किया गया। वहीं लोगों ने कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें कि रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा के दौरान जाम से निजात दिलाने और बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे को जोड़ने को लेकर 910 मीटर लंबी सुरंग के साथ-साथ 200 मीटर लंबा पुल का निर्माण चल रहा है। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर दो मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी बीती रात 9 बजे करीब टावर क्रेन ट्रॉली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिए गए, जबकि चार मजदूर पुल के ऊपरी गाडर में फंस गए। घटना में वसीम (उम्र 40) निवासी सहारनपुर की मौत हो गई, जबकि प्रिंस (उम्र 28) निवासी सहारनपुर गंभीर रूप से घायल है। वहीं घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था के सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही लोगों का आरोप है कि देर रात तक मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है।

!-- Google tag (gtag.js) -->