देहरादून। धर्मानुरागी देवियों एवं सज्जनों, पिछले 50 वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैदिक ब्राह्मण सभा (पंजी) धूम-धाम से भगवान परशुराम जी का 51वां जन्मोत्सव मनाने जा रही है। इस वर्ष का कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन्न होगा। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भगवान परशुराम सन्देश का वार्षिक संस्करण “योग वशिष्ठ विशेषांक” के रूप में प्रकाशित किया जायेगा ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूति स्वामी देवादित्यानंद जी महाराज ओर विशिष्ठ अतिथित में महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत 108 स्वामी कृष्णागिरी जी महाराज द्वापरकालीन शिवक्षेत्र के परमाध्यक्ष शामिल होंगे।
प्रथम चरण: बुधवार, 30 अप्रैल, 2025 को जन्मोत्सव प्रातः 10:00 बजे से प्रकाश नगर स्थित भगवान राम परशुराम मन्दिर में स्थापित मूर्ति का वैदिक मंत्रों एवं पंचामृत से अभिषेक, पूजन, नवीन वस्त्र धारण आदि के बाद हवन-यज्ञादि के पश्चात् श्रंगार आरती एवं प्रसाद वितरण ।
द्वितीय चरण : बृहस्पतिवार, 01 मई, 2025, नगर शोभा यात्रा : सायंकाल 4:00 बजे से भगवान राम परशुराम मन्दिर से चकराता रोड तिलक रोड, हनुमान चौक, धामावाला, पलटन बाजार, घंटाघर होते हुए परशुराम मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न होगी।
तृतीय चरण : रविवार, 04 मई, 2025:
प्रातः 10:00 बजे स्मारिका विमोचन
अपराहनः 12:00 बजे : भण्डारा हरि इच्छा तक
स्थान – भगवान राम परशुराम मंदिर, 30 प्रकाश नगर, देहरादून
