पौड़ी। चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले काले गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुरायी गयी नगदी व बाइक बरामद की गयी है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है जिन पर दिल्ली में भी कई मुकदमें दर्ज है।
जानकारी के अनुसार बीती 20 अप्रैल को इन्द्रमोहन, निवासी कण्डोलिया द्वारा कोतवाली पौड़ी में तहरीर देकर बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बृज मेडिकल कण्डोलिया रोड का ताला तोडकर व पास की दुकान ज्योति आप्टिकल का ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी चोरी कर ली है साथ ही प्रेम सिंह चैहान निवासी डीआरडीए कॉलोनी पौडी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गयी है। मामलो में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को सीसी कैमरे खंगालने पर पता चला कि बाइक सवार तीन संदिग्ध देवप्रयाग ऋषिकेश की ओर जा रहे है। जिन्हे पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। जिनके पास से चुरायी गयी नगदी व बाइक बरामद की गयी है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सोनू रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत, निवासी- ग्राम ढिकोली, पाबौ जनपद पौडी गढवाल हाल निवासी गीता कालोनी नई दिल्ली, धीरज पुत्र स्व. घनश्याम निवासी गौंडली गांव, थाना कृष्णानगर नई दिल्ली मूल पता ग्राम बडा किला मुरसान, जिला मथुरा व मौ. तबरेज पुत्र मौ. हबीबुर्र रहमान निवासी माधव पटृी थाना कन्ट्रोल जिला दरबंगा बिहार, हाल चित्र विहार, प्रीत विहार नई दिल्ली बताया। बताया गया कि उनके गैंग का नाम काले गैंग’ है जो पहाडी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पश्चात दिल्ली चले जाते हैं। हमारा गैंग लीडर गोपाल जुनेजा उर्फ काले है जो कि वर्तमान समय में जिला कारागार पौडी में बंद है। सोनू और गोपाल जुनेजा उर्फ काले थाना रिखणीखाल व कोतवाली पौडी से वर्ष 2021 व 2019 में चोरी के मामलों में जेल गये थे। सोनू पिछले साल जेल से रिहा होने के पश्चात दिल्ली चला गया था वहां पर उन्होनें अपने गैंग में कुछ अन्य सदस्यों को जोडना शुरू किया। सोनू मूल रूप से पाबौ पौडी गढवाल का रहने वाला है जिस कारण वह पहाडी क्षेत्र की भौगौलिक परिस्थितियों एवं आने जाने वाले रास्तों से भली भांति परिचित है। पहाडी क्षेत्रों को अपना निशाना बनाते हुये 19.04.25 की रात को सोनू रावत द्वारा अपने अन्य दो साथी धीरज व तबरेज के साथ मिलकर पौडी आया और इनके द्वारा पौड़ी में 2 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सुरक्षा दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से यात्रा मार्ग की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व से ही विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने।पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमें भी यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेंगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
