30 अप्रैल से शुरू होगा कार्यक्रम, एक मई को निकलेगी शोभायात्रा

देहरादून। बीते 50 वर्षों की तरह इस वर्ष भी वैदिक ब्राह्मण सभा की ओर से भगवान राम परशुराम का 51वां जन्मोत्सव भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस साल कार्यक्रम तीन चरणों में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत आगामी 30 अप्रैल से होगा।
उतरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधान व आचार्य पवन कुमार शर्मा ने बताया कि पहले चरण यानि 30 अप्रैल को भगवान राम परशुराम मंदिर में स्थापित मूर्ति का वैदिक मंत्रों से अभिषेक और पूजन के साथ ही हवन यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद शृंगार आरती की जाएगी। बताया कि आगामी एक मई को शाम चार बजे से भगवान राम परशुराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी और जो कि चकराता रोड, तिलक रोड, हनुमान चौक, पलटन बाज़ार, घंटाघर से होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी।
तीसरे चरण का कार्यक्रम आगामी चार मई को होगा। इस दौरान सुबह बजे स्मारिका का विमोचन करने के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम में इस वर्ष मुख्य अथिति के तौर पर जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठादीश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी देवादित्यानंद जी महाराज होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महानिर्वाणी अखाड़े के महंत 108 स्वामी कृष्णागिरि जी महाराज होंगे। वहीं अतिथियों में कैंट विधायक सविता कपूर, नगर निगम मेयर सौरभ थपलियाल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, संरक्षक लाल चंद शर्मा और अनिल नंदा होंगे। पत्रकार वार्ता में महामंत्री गौरव बक्शी भी मौजूद रहे।