राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक कार के आलू-प्याज के ठेले से टकराने से हुए विवाद में कार में सवार एक युवक की मौत होने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया कि टोंक जिले के चार युवक कार से बीसलपुर होते हुए जहाजपुर पहुंचे। ये लोग कार से भंवरकला गेट विद्यालय क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी वहां खड़े आलू-प्याज के ठेले से कार टकरा गई। इसे लेकर आलू-प्याज विक्रेता एवं कार में सवार लोगों के बीच विवाद हो गया।
