परिस्तिथिकीय पर्यटक सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया तीन माह का वेतन

देहरादून। उत्तराखण्ड के धराली क्षेत्र जिला उत्तरकाशी एवं पाबौ और थलीसैंण जिला पौड़ी में प्राकृतिक आपदा से जान-माल को अत्यधिक छति पहुंची है। यह घटना अत्यन्त पीड़ा दायक दुःखद और व्यथित करने वाली है, जिसमें कि प्रदेश मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन व निर्देशो से आपदा के समय से ही त्वरित गति से राहत व बचाव कार्यों को लगातार किये जा रहे है। परिस्तिथिकीय पर्यटक सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि उक्त आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मेरा तीन माह का मानदेय मुख्यमन्त्री राहत कोष मे प्रदान करने का कष्ट करे।


परिस्तिथिकीय पर्यटक सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अपना तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। दर्जाधारी राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरकाशी के धराली एवं पौड़ी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्र की दुख की इस घड़ी में मेरा एक छोटा सा प्रयास। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्य की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां राहत, बचाव एवं पुनर्वास के कार्य में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। ईश्वर से प्रार्थना कि इस आपदा में दिवंगत पुण्य आत्माओ को अपने श्रीचरणो मे स्थान दें एंव घायलो को शीघ्र स्वस्थ करे।

!-- Google tag (gtag.js) -->