साइबर ठग गिरफ्तार 11 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी देवेन्द्र कुमार को दबोच लिया, जिसने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए फर्जी वेबसाइट पर निवेश करवाकर ₹11,82,000/- की ठगी की थी।
थाना गोपेश्वर में दर्ज मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अनुरोध ब्यास के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर आरोपी को चमोली-चाड़ा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
एसएसपी चमोली सर्वेश पंवार ने कहा कि साइबर ठगों के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है, आमजन की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
चमोली पुलिस की अपील की है कि
किसी भी संदिग्ध लिंक/ऑफर पर निवेश न करें और ठगी की जानकारी तुरंत पुलिस या 1930 साइबर हेल्पलाइन पर दें।

!-- Google tag (gtag.js) -->