उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव का भव्य समापन, स्ट्रॉन्गमैन इंडिया लीग और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जीता दिल

देहरादून । परेड ग्राउंड, देहरादून में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का आज उत्साह और उमंग के साथ भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी रहे, जिन्होंने पूरे महोत्सव के दौरान युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।

महोत्सव के अंतिम दिवस की शुरुआत फिटनेस उत्साहियों के लिए विशेष आकर्षण जिम उपकरण प्रदर्शनी से हुई, जिसने युवा खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण तकनीकों से परिचित कराया। इसके साथ ही एलोक्यूशन और चित्रकला प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता और विचारशीलता का प्रदर्शन किया। वहीं, विज्ञान प्रदर्शनी ने छात्रों की नवोन्मेषी सोच और वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर किया, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। दिनभर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जनजातीय कॉलेज साहिया के छात्रों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से जनजातीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, जबकि पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऊर्जावान प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया।

विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार सिन्हा ने कहा, “यहां उपस्थित युवाओं का जोश और प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी रचनात्मकता, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। शाम का सबसे रोमांचक आकर्षण रहा स्ट्रॉन्गमैन इंडिया लीग, जिसमें छह राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगियों ने अपनी ताकत, सहनशक्ति और दृढ़ता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक उत्साह और तालियों से गूंज उठे। यह प्रतियोगिता पूरे महोत्सव की सबसे यादगार घटनाओं में से एक रही।

संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने तीन दिवसीय महोत्सव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “संस्कृति, बौद्धिकता और खेलों में युवाओं की इतनी व्यापक भागीदारी यह दर्शाती है कि उत्तराखंड के युवा असीम संभावनाओं से भरे हुए हैं। उनकी प्रतिभा और समर्पण पूरे महोत्सव के दौरान झलकता रहा। शाम के कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन संदीप शर्मा ने अपनी हास्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब हँसाया। उनकी रोचक कहानियाँ और व्यंग्यात्मक शैली ने माहौल को मनोरंजक बना दिया। इसके बाद पर्वतीय रंगमंच परम की टीम ने गढ़वाल, कुमाऊँ और जौनसार की लोकगीत एवं नृत्य शैलियों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता को सजीव कर दिया। मशहूर गायक भूपेन्द्र सिंह भसेरा ने अपनी मधुर गायकी से दर्शकों के दिलों को छू लिया, वहीं लोकप्रिय लोकगायक रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने शाम को संगीतमय बना दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर दूनवासी झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। एलोक्यूशन प्रतियोगिता में टिहरी गढ़वाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नैनीताल और उत्तरकाशी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैनीताल ने पहला स्थान, अल्मोड़ा ने दूसरा और हरिद्वार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

समापन समारोह में कई गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अतिरिक्त निदेशक आर.सी. डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह एवं एस.के. जैराज, वित्त नियंत्रक बी.एन. पांडे, तथा सहायक निदेशक नीरज गुप्ता एवं दीप्ति जोशी शामिल रहे।

तीन दिवसीय इस युवा महोत्सव के दौरान उत्तराखंड की पारंपरिक हस्तकला, हथकरघा, मिलेट आधारित खाद्य उत्पादों और स्थानीय स्टार्टअप्स द्वारा बनाए गए उत्पादों की लगभग 200 प्रदर्शनी स्टॉल्स ने आगंतुकों को आकर्षित किया। इन स्टॉल्स ने राज्य की समृद्ध कारीगरी, पाक विरासत और उद्यमशीलता की भावना को उजागर किया।

!-- Google tag (gtag.js) -->