देहरादून। हर्षल फाउंडेशन ने ‘कैंसर जागरूकता दिवस’ के उपलक्ष्य में जीजीआईसी लक्की बाग में छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवा छात्राओं को कैंसर के दो महत्वपूर्ण और रोकथाम योग्य रूपों—ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) और सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर)—के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रख्यात कैंसर सर्जन डॉ. कनिका कपूर थीं, जिन्होंने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों, पहचान, कारणों और रोकथाम के तरीकों पर केंद्रित एक गहन और विस्तृत प्रस्तुति दी। डॉ. कपूर ने स्पष्ट किया कि नियमित जागरूकता और समय पर जाँच (screening) किस प्रकार इस जानलेवा बीमारी से जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रेरणादायक सत्र के तुरंत बाद, छात्राओं के लिए एक जीवंत प्रश्न-उत्तर राउंड रखा गया। छात्राओं ने इस दौरान जबरदस्त उत्साह दिखाया और अपने मन में उठ रहे तमाम संशयों और सवालों के जवाब सीधे विशेषज्ञ से प्राप्त किए, जो स्वास्थ्य के प्रति उनकी गंभीरता और जिज्ञासा को दर्शाता है।
इसके उपरांत, हर्षल फाउंडेशन के ट्रस्टी सेक्रेटरी डॉ. राम गोयल ने अपने संबोधन में कैंसर को एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य विषय बताया। उन्होंने छात्राओं से इस गंभीर विषय पर खुलकर बात की और विशेष रूप से कैंसर वैक्सीन के महत्व पर ज़ोर दिया। डॉ. गोयल ने कहा, “कैंसर के खिलाफ जागरूकता हमारी सबसे बड़ी ढाल है, और वैक्सीन इसकी रोकथाम का सबसे प्रभावी साधन है। हम अपनी युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने छात्राओं को आश्वस्त किया कि फाउंडेशन जल्द ही जीजीआईसी लकी बाग में एक व्यापक कैंसर वैक्सीन कैंप आयोजित करेगा, जिससे संस्थान की अधिक से अधिक छात्राएँ इस सुरक्षा कवच से सुरक्षित हो सकेंगी।
इस सफल जागरूकता कार्यक्रम में जीजीआईसी लक्की बाग की प्रिंसिपल नीरज छिब्बर और कंसलटेंट कैंसर सर्जन डॉ. कनिका कपूर ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ गई। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में कल्पना अग्रवाल, गुलशन सरीन, निधि गर्ग और अमिता गोयल शामिल थे, जिन्होंने हर्षल फाउंडेशन की इस महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल की सराहना की। हर्षल फाउंडेशन इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेश को समुदाय के हर वर्ग तक पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

