देहरादून। तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंतरविद्यालयी अंडर 17 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला निर्मल आश्रम दीपमाला विद्यालय एवं दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला 22 नवंबर को खेला जाएगा।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थितद हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला सेमीफाइनल मैच न्यू दून ब्लॉसम स्कूल तथा निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल के बीच खेला गया और निर्मल आश्रम के खिलाड़ी शुरू से ही विपक्षी टीम पर हावी रहे और मैच के अंतिम समय में यह मैच निर्मल आश्रम दीपमाला विद्यालय ने 4-1 से जीतकर अपना दबदबा कायम रखते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुकाबला द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस और दून इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। मैच में अपनी जीत का सफर जारी रखते हुए दून इंटरनेशनल स्कूल ने 3-0 से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
कल 22 नवंबर को यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि दोनों ही धुरंधर टीमों में से कौन-सी टीम जीत की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी। सेमी फाइनल मैच हारने वाली टीम के खिलाड़ी थोड़े हताश दिखाई दिए लेकिन जीते गए खिलाड़ियों के चेहरे प्रसन्नता और जोश से भरे हुए थे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, आयुष मित्तल व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

