खाई में गिरी बस, 55 यात्री थे सवार

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां थाना तिलहर क्षेत्र में नेपाल से पंजाब जा रही एक बस असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय बस में 55 यात्री सवार थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि नेपाल बॉर्डर बढ़नी से पंजाब के पटियाला जा रही एक प्राइवेट बस आज भोर करीब तीन बजे थाना तिलहर क्षेत्र तिलहर – निगोही मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई । बस के बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं तथा यात्रियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बस की स्पीड ज्यादा होने के चलते ही हादसा हुआ है।

!-- Google tag (gtag.js) -->