देहरादून, में दून व्हील प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को न्यू टाटा नेक्सन के नई एन्ट्री लेवल मॉडल की सफलतम लांचिंग, शुक्रवार 17 मई को अपने चकराता रोड स्थित शोरूम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रंजना राणा एवं टाटा मोटर्स के अधिकारी श्री दानिश अफ़ज़ल (TSM) जी द्वारा की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पे भारतीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री वैभव जैन जी व अन्य कंपनी के अधिकारीयो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और रिबन काट कर गाड़ी की लॉन्चिंग की।
दून व्हील प्राइवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर मेजर पंकज राणा जी एवं श्रीमती रंजना राणा जी ने न्यू टाटा नेक्सन के नई एन्ट्री लेवल मॉडल के फीचर्स एवं प्राइस की जानकारी साँझा की।
न्यू टाटा नेक्सन के नई एन्ट्री लेवल मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पेट्रोल में ₹ 7.99 लाख और डीजल गाड़ी कि कीमत ₹ 9.99 लाख है। लांचिंग के मौके पे ही 10 न्यू टाटा नेक्सन के नई एन्ट्री लेवल मॉडल की बुकिंग भी हुई।
न्यू टाटा नेक्सन के नई एन्ट्री लेवल मॉडल के शोरूम में आने पर नेक्सन लवर्स तथा सभी सेल्स एवं सर्विस की टीम में बेहद उत्साह नज़र आया। जिसमे उन्होंने बताया की इस गाड़ी में नए फीचर आए है और उन्होंने खुशी जाहिर की उन्होंने वही कंपनी के जी. एम. सेल्स अतीकुर रहमान और कंपनी के एम.डी. श्रीमती रंजना राणा ने गाड़ी के फीचर और टाटा मोटर्स ने आकर्षक कीमतों के साथ एक नया मॉडल लॉन्च किया है।
नेक्सन smart ओपेशनल जिसकी कीमत ₹ 7.99 लाख है, और डीजल में SMART+,Smart+S जिनकी शुरुवाती कीमत (9.99लाख EX शोरूम) है।
I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this blog. Thanks , I¦ll try and check back more frequently. How frequently you update your web site?
I used to be very happy to seek out this net-site.I needed to thanks for your time for this glorious read!! I positively having fun with every little bit of it and I have you bookmarked to take a look at new stuff you weblog post.
Thanks for every other informative website. Where else may just I am getting that kind of info written in such a perfect approach? I have a undertaking that I am simply now working on, and I’ve been at the glance out for such information.