देवाल मुंदोली रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त, कार चालक की मृत्यु

चमोली: चौकी देवाल थाना थराली को सूचना मिली की वाहन संख्या UK-07-BT-3630 कार जो कि देवाल से मुंदोली रोड पर ग्राम इंछौली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई गिर गयी है। उक्त सूचना पर चौकी देवाल से पुलिस बल मौके पर पहुँचा घटना की जानकारी लेने पर पता चला की उक्त कार रनजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी ग्राम इंछौली देवाल थाना थराली चमोली उम्र 45 वर्ष चला रहा था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शव को खाई से निकालने का कार्य किया जा रहा है।

!-- Google tag (gtag.js) -->