राजस्थान के 50 तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

लक्सर । उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक और बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार-लक्सर रोड पर राजस्थान की प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में राजस्थान के 50 से ज्यादा तीर्थयात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो तीर्थयात्रियों को लक्सर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बस राजस्थान के पाली और जोधपुर के तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही थी। जिसमें सवार यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए थे। शुक्रवार को जैसे ही बस लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, तभी बस चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
बस हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल भेजा। लक्सर सीएचसी प्रभारी नलिन असवाल ने बताया कि आठ घायल यात्रियों का इलाज उनकी ओर से किया गया, जिनमें से दो यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

!-- Google tag (gtag.js) -->