हल्द्वानी। शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कॅूटी सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी से तीनपानी की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे। महिला को गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल पति का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।