कलर्स के शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ पर हुआ खुलासा

अभिनव शुक्ला ने कहा– “बहुत से लोग जिद को समस्या मानते हैं, लेकिन रुबीना के लिए यही उसकी ताकत है”
नई दिल्ली। प्यार की सबसे बड़ी सच्चाइयों में से एक यह है कि वह किसी कथित कमी को भी गर्व का प्रतीक बना सकता है। यही जादू नज़र आया कलर्स के शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में। बॉलीवुड थीम पर सजे इस एपिसोड में हंसी-मजाक, यादें और खेल-खिलवाड़ से भरे टास्क तो थे ही, लेकिन असली ब्लॉकबस्टर पल तब आया जब फोकस अभ‍िनव शुक्ला और रुबीना दिलैक पर शिफ्ट हुआ। एक मज़ेदार चैलेंज में, जहाँ जोड़ियों को एक-दूसरे की परिभाषित करने वाली ख़ासियतें बतानी थीं, अभ‍िनव ने रुबीना को “जिद्दी” टैग किया। शुरुआत में यह महज एक शरारती इशारा लगा, लेकिन तुरंत ही यह एक गहरी सच्चाई का खुलासा बन गया। अभ‍िनव ने समझाया कि रुबीना की जिद कोई कमी नहीं, बल्कि उसकी सफलता का असली राज है। यही जिद उसे अनुशासित, मजबूत और निरंतर बनाए रखती है। और इस तरह उन्होंने दर्शकों को यह सिखाया कि जिस चीज को दुनिया कभी-कभी कमजोरी समझती है, वही असल में आपकी सबसे बड़ी ताकत हो सकती है — बस कोई एक ऐसा होना चाहिए जो आपसे सच्चा प्यार करता हो और आपको यह एहसास दिला सके।
रुबीना की इस खूबी पर अभ‍िनव शुक्ला ने कहा, “रुबीना बहुत ज़िद्दी है, और मैं यह सबसे अच्छे मायने में कह रहा हूँ। उसकी ज़िद मुझे भी प्रेरित करती है। वह बहुत स्पष्ट है कि उसे क्या चाहिए और क्या नहीं। अगर कोई चीज़ उसकी दिनचर्या में फिट नहीं बैठती — चाहे देर रात की पार्टी हो या कुछ ऐसा जो उसकी नींद, जिम या शूट शेड्यूल बिगाड़े — तो वह साफ मना कर देती है। और सच कहूँ तो मैं उसकी इस आदत की बहुत कद्र करता हूँ। बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं। यही ज़िद उसे अनुशासित, फोकस्ड और निरंतर बनाए रखती है। मैंने उसे हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिके हुए, खुद को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करते हुए और कभी शॉर्टकट न अपनाते हुए देखा है। बहुत लोग जिद को समस्या मानते हैं, लेकिन रुबीना के लिए यही उसकी ताकत है, यही उसकी सफलता का राज है। कई बार मुझे भी उससे प्रेरणा मिलती है, क्योंकि वह मुझे याद दिलाती है कि ना कहना और दृढ़ रहना ही असली सफलता का सबसे बड़ा साधन हो सकता है।
नीविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’, सह-प्रायोजक: शुगर फ्री ग्रीन, राजधनी बेसन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स और लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर। स्पेशल पार्टनर: विक्रम टी, कोलगेट, कैच मसाले। एसोसिएट पार्टनर जौंक बैग्स, हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर।

!-- Google tag (gtag.js) -->