जनपद पिथौरागढ़: मुनस्यारी क्षेत्रांतर्गत गहरी खाई से एसडीआरएफ ने बरामद किया लापता व्यक्ति का शव

देहरादून। बुधवाार को आपदा कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ टीम को मदकोट-मुनस्यारी क्षेत्र में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट अस्कोट से उपनिरीक्षक प्रेम सिंह के नेतृत्व में सर्चिंग के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त लापता व्यक्ति (रूप सिंह मेहरा पुत्र भवान सिंह मेहरा, उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम- गोलमा, कोटाल मुनस्यारी पिथौरागढ़) का शव गहरी खाई से बरामद किया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

!-- Google tag (gtag.js) -->