आज विश्व में धर्म शेष है तो भारत के कारण है, बरसाना में मोरारी बापू की कथा में बोले आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी

बरसाना । बरसाना में चल रही मोरारी बापू की “मानस गौ सूक्त” रामकथा में शुक्रवार को सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने शिरकत की और कहा कि आज विश्व में अगर धर्म शेष है तो वह भारत के कारण है।

भैयाजी ने कहा कि भारत में धर्म की जीवंतता संतों, महात्माओं, संन्यासियों, प्रवचनकारों और कथाकारों की अमूल्य परंपरा के कारण है। उन्होंने श्रद्धा से मोरारी बापू के चरणों में नमन करते हुए कहा, “हम सभी साधारण जन ऐसे महापुरुषों के चरणों में बैठकर उनके विचार सुनते हैं, आचरण का संकल्प लेते हैं और इसका ही परिणाम है कि सनातन धर्म आज भी जीवित है।

उन्होंने आगे कहा कि इतिहास में अनेक बार धर्म पर संकट आया है और भविष्य में भी चुनौतियां आएंगी, “लेकिन भगवान स्वयं हमारी रक्षा करते हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि भारत सनातन बना रहे और यहां के लोग सनातन धर्म का पालन करते रहें।

संतों और आध्यात्मिक गुरुओं के मार्गदर्शन को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालु उनसे शक्ति, ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से रमेश बाबाजी और मोरारी बापू का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके उपदेश लोगों को धर्ममार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

भैयाजी ने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा, “जब तक भारत में धर्म है, तब तक विश्व में धर्म है, और यदि भारत में धर्म समाप्त हो जाएगा तो विश्व में भी धर्म का अस्तित्व नहीं रहेगा। कथा में सुरेश भैयाजी जोशी का स्वागत करते हुए मोरारी बापू ने आरएसएस की सराहना की और कहा कि यह संस्था सनातन धर्म, वैदिक परंपराओं और व्यापक हिंदुत्व के संदेश को विश्व तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

बापू ने कहा, आरएसएस अपनी शताब्दी मना रही है और इसी संस्था से एक विद्वान व्यक्तित्व आज हमारे बीच आए है। आइए हम सब मिलकर एक स्वर में आगे बढ़ें, जैसे हमारे पूर्वज एक साथ देवताओं की उपासना करते थे।

बरसाना की पवित्र नगरी में चल रही “मानस गौ सूक्त” रामकथा देशभर से आए श्रद्धालुओं और संतों को आकर्षित कर रही है। यह मोरारी बापू के छह दशक से भी अधिक लंबे आध्यात्मिक सफर की 964वीं कथा है।

!-- Google tag (gtag.js) -->