खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के छात्रों ने हर वर्ग में अपना परचम लहराया

देहरादून। हमारे बटुक हर वर्ष नई ऊंचाइयों छू रहे हैं, इस नई उपलब्धि के लिए सभी गुरु जनों वा छात्रों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के छात्रों ने हर वर्ग में अपना परचम लहराया । विद्यालय के आचार्यों एवं विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी प्रतियोगिता परिणाम

1- समूहगान में प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता –

1- अंश सेमवाल

2- आदित्य

3- अक्षित

4- रूद्रांश

5- अनिकेत

6- अमरेश

7- निखिल

8-उत्कर्ष

2-आशुभाषण में प्रथम स्थान-

अर्जित नारायण

3- वाद विवाद – द्वितीय

अनन्त बहुगुणा

पंकज उनियाल

4- श्लोकोच्चारण में द्वितीय –

रोहित पंत

!-- Google tag (gtag.js) -->