देहरादून। यूनिवर्सल अकादमी देहरादून, सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डे बोर्डिंग विद्यालय ने 15 नवम्बर 2025 को अत्यंत उत्साह के साथ अपना भव्य 15वाँ संस्थापना दिवस मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के वित्त सचिव दिलीप जावलकर, भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की संयुक्त निदेशक सौजन्या जावलकर, भारतीय प्रशासनिक सेवा, ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। समारोह का शुभारम्भ सभी अतिथियों के हार्दिक स्वागत से हुआ, जिसके पश्चात प्रधानाचार्या रश्मि सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नाट्य मंचन “अलाउद्दीन और जादुई चिराग” रहा, जिसने अपने आकर्षक परिधानों, प्रभावी अभिनय, जीवंत संगीत और मनोहर मंच सज्जा से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि दिलीप जावलकर ने विद्यालय को 15 सफल एवं प्रभावशाली वर्षों के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान वह स्थान है जहाँ सीखना आनंददायक बनता है और कल्पनाएँ ऊँची उड़ान भरती हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि वास्तविक जादू विश्वास, मूल्यों और साहस में निहित होता है तथा प्रत्येक छात्र के पास उसका स्वयं का “जादुई चिराग”- उसकी प्रतिभा, उसके सपने और उसका चरित्र – मौजूद होता है। अध्यक्ष सुनीत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंध मंडल, अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इस सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार की सराहना की। कार्यक्रम में सूक्ष्मकार सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध मंडल सदस्य धरमपाल सिंह अग्रवाल तथा निदेशक प्रिया अग्रवाल सहित प्रबंध निकाय की विशेष उपस्थिति रही। यूनिवर्सल अकादमी देहरादून का 15वाँ संस्थापना दिवस गर्व, उत्साह और नवीन प्रेरणा के साथ सम्पन्न हुआ, जहाँ से संस्थान उत्कृष्टता की ओर एक और उज्ज्वल वर्ष में प्रवेश करता है।

