देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 63 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। कल यानी कि बुधवार को नामांकन के लिए आखिरी दिन था। इस दिन 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। हरिद्वार लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा नामांकन हुए, जिनकी संख्या 21 है। 30 मार्च तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है, इसके बाद आयोग प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर देगा।
продамус промокоды продамус промокоды .