चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली जिले में अवैध वन उपज की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कर्णप्रयाग पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।शनिवार देर शाम डंपिंग यार्ड, नगर पालिका कर्णप्रयाग के पास की गई सघन चेकिंग के दौरान एक कार S.Presso (UK 11 TA 2766) को रोका गया।
तलाशी में पुलिस टीम वरि.उ.नि. संजय सिंह नेगी, उप.नि. मानवेन्द्र गुसाईं (चौकी प्रभारी गौचर), अ.उ.नि. राजीव कुमार, हे.का. दीवान सिंह, हे.का. भगत, कॉन्स्टेबल मनमोहन के हाथ लगी 01 किलो प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी (यारसागंबू), जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹ 8 लाख आँकी गई है। मौके से दो तस्कर खीम सिंह (38 वर्ष) व धन सिंह (51 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सुतोल, तहसील नंदानगर घाट, चमोली गिरफ्तार किए गए। दोनों आरोपी बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के इस प्रतिबंधित वन उपज की तस्करी कर रहे थे।
एसपी चमोली श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध वन उपज की तस्करी पर विशेष निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मु.अ.सं. 46/2025, धारा 26(1)(छ), 41, 42 भारतीय वन अधिनियम व धारा 3/28 उत्तराखंड ईमारती लकड़ी एवं वन उपज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
एसपी चमोली श्री सर्वेश पंवार ने कहा कि जिले में अवैध वन उपज की तस्करी करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं। पुलिस की पैनी नज़र हर गतिविधि पर है, कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
