देहरादून : तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने अपने वार्षिक टेक फेस्ट उत्कृष्ट 2025 के 14वें संस्करण का सफल आयोजन किया, जिसमें 2000 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ष की थीम “विकसित भारत – वेयर हेरिटेज मीट्स इनोवेशन” पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक तकनीक के समन्वय को दर्शाती है।

फेस्ट का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और नवदान्या इंटरनेशनल की अध्यक्ष डॉ. वंदना शिवा ने किया। उन्होंने छात्रों को सतत और जिम्मेदार नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में तुलाज़ इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ पदाधिकारियों—प्रो. (डॉ.) शैलेंद्र कुमार तिवारी, निदेशक; डॉ. राघव गर्ग, वाइस प्रेसिडेंट – टेक्नोलॉजी; प्रो. निशांत सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक; और डॉ. संजय शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर—की उपस्थिति ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
तुलाज़ ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, वाइस चेयरमैन रौनक जैन, और तुलाज़ इंस्टिट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिल्की जैन मारवाह के योगदान और नेतृत्व की भी सराहना की गई। संस्थान ने उनके निरंतर समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।
फेस्ट के प्रमुख कार्यक्रमों में पोस्टर प्रस्तुति, तुलाज़ ऑक्शन, रोबोसॉकर और रोबोवार शामिल रहे। वहीं पेंटबॉल, वीआर गेम्स, सॉफ्ट आर्चरी और बिग बैलून एक्टिविटी जैसे आकर्षणों ने पूरे परिसर को सक्रिय और जीवंत बनाए रखा।
आर्केड ज़ोन प्रतिभागियों के लिए एक विशेष आकर्षण रहा, जिसमें ज़ॉर्बिंग, पेंटबॉल, वीआर अनुभव और अत्यंत लोकप्रिय बीजीएमआई चैम्पियनशिप ने भारी भीड़ को आकर्षित किया।
फेस्ट का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ हुआ। छात्रों ने बीजीएमआई, रोबोवार और रोबोसॉकर में कुल ₹12,000 के नगद पुरस्कार जीते। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ डॉ. त्रिप्ती खंडूरी, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, सिविल इंजीनियरिंग द्वारा प्रस्तुत की गईं, जबकि वैलेडिक्टरी और वोट ऑफ थैंक्स तौसीफ इक़बाल, हेड ऑफ डिपार्टमेंट, जर्नलिज़्म और संयोजक, उत्कृष्ट 2025 द्वारा दिया गया।
लगभग ₹2.5 लाख के कुल पुरस्कारों और छात्रों एवं संकाय के सक्रिय सहयोग के साथ उत्कृष्ट 2025 नवाचार, रचनात्मकता और प्रगतिशील भारत की भावना का एक सफल और प्रेरणादायक उत्सव साबित हुआ।
