दृष्टिहीन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

  • आज उत्तराखंड व मेघालय और उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल-गुजरात बीच होगी खिताबी भिड़ंत
  • रायपुर स्थित स्टेडियम में खेली जा रही है राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025
  • विभिन्न राज्यों की पुरुषों वर्ग की आठ और महिला वर्ग की छह टीमें ले रही हैं भाग

देहरादून : रायपुर स्थित स्टेडियम में खेली जा रही राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में दृष्टिहीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं। इस महाखेल में विभिन्न राज्यों की पुरुषों वर्ग की आठ और महिला वर्ग की छह टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें गुजरात, केरल, मेघालय, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड की टीमें हैं। वहीं महिला वर्ग में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, उड़ीसा व गुजरात की टीमें हैं। 14 से 18 दिसम्बर तक आयोजित इस चैंपियनशिप के बुधवार को सेमीफाइनल खेले गए। गुरुवार को फाइनल मुकाबले होंगे।
इस आयोजन की मेजबान उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय यह राष्ट्रीय दृष्टिहीन चैंपियनशिप न केवल दिव्यांग जनों के स्वावलंबन का परिचय है अपितु यह उन सभी जनमानस के लिए प्रेरणा है। जो दृष्टिवान होते हुए भी स्वयं में बड़ा देखते हैं। एसोसिएशन विगत 2016 से ब्लाइंड फुटबॉल के क्षेत्र में अपने दृष्टिहीन खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित कर रही हैं। निरंतर वर्षों से चले आ रहे प्रयासों से वर्ष 2017 में उत्तराखंड चैंपियन बनकर उभरा एवं पुण्य वर्ष 2024 में भी चैंपियन बना। वर्ष 2023 में उत्तराखंड से ही महिला दृष्टिहीन फुटबॉल टीम तैयार हुई जिसने प्रथम बार में ही वर्ष 2023 की जोनल चैंपियनशिप और वर्ष 2024 की नेशनल चैंपियनशिप जीती। सीमित संसाधनों में हमारे दृष्टिहीन खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा सुविधाएं न मिलने के बावजूद भी वह निरंतर प्रयासरत हैं।
आयोजन में डॉक्टर एस फारूक, डॉ. शिव कुमार वर्णवाल, ललित पंत, घनश्याम, नमिता मंमगई, अमित गुप्ता, एसोसिएशन की मुख्य सचिव निरुपमा रावत, रशद, नेशनल रेफरी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विवेक कोनारि, विजय पंचवल, आकाश रावत, रंजू रावत, इसरार अहमद, राजेश कुमार, उमेश ग्रोवर आदि का सहयोग रहा। वहीं रेफरी सेमुएल चंद्र, शिखा नेगी, मधु टम्टा एवं अक्षय कुमार सिंह हैं।
पहला सेमीफाइनल उत्तराखंड बनाम गुजरात के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने 2-0 से जीत दर्ज की। इसमें उत्तराखंड की शेफाली रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे सेमीफाइनल उत्तराखंड और गुजरात के बीच हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 3-1 से जीत दर्ज की। उत्तराखंड के साहिल ने 2, शिवम नेगी ने 1 जबकि गुजरात के विजय पंचानी ने 1 गोल किया। गुरुवार को फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में उत्तराखंड और मेघालय जबकि महिला में उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल-गुजरात के बीच होगा।

!-- Google tag (gtag.js) -->