चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
24वें बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला, पीपलकोटी में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला समिति एवं बंड क्षेत्र की ओर से पुलिस अधीक्षक का पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुरूप पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। मंच पर माँ नन्दा महिला मांगल योग समिति, रुद्रप्रयाग तथा पिण्डर वैली बधाणी सांस्कृतिक कला मंच द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियों को अत्यंत सराहनीय बताते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कलाकारों की खुले मंच से प्रशंसा की गई। मेला समिति द्वारा इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई आभासी चेहरे सक्रिय हैं। हमारे कई बुजुर्ग ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में हम सभी को एक सजग नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि एक स्वच्छ, सुरक्षित और जागरूक समाज का संदेश भी होना चाहिए—जहां महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, बच्चे निडर रहें और समाज में कोई भी व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का मुखौटा पहनकर हमारी पहाड़ी शांति और सौहार्द को भंग न कर सके।एसपी चमोली ने लोगों से अपील की कि वे समाज में फैलने वाली अफवाहों, साम्प्रदायिक विभाजन, नशे के सौदागरों और असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहें तथा पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक टीएचडीसी के.पी. सिंह, आर.पी. मिश्रा (टीएचडीसी), रोहित नंदन (उप-प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय), हर्षवर्धन थपलियाल, के.पी. मिश्रा,अतुल शाह (संरक्षक मंडल),देवेंद्र सिंह नेगी (अध्यक्ष), ताजवर सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष), गुलाब सिंह बिष्ट (सचिव), हरीश पुरोहित (महामंत्री), गजेन्द्र सिंह राणा (संरक्षक), शंभु प्रसाद सती ( संरक्षक) अयोध्या प्रसाद हटवाल, रघुनाथ फर्स्वाण, सुनील कोठियाल, संजय नेगी, जगदम्बा प्रसाद हटवाल, किशन पुंडीर (उपाध्यक्ष), हरेन्द्र पंवार(उपाध्यक्ष) जगदम्बा सती, अब्बल सिंह नेगी( पूर्व गौरव सैनानी), प्रकाश नेगी, भुवन शाह, रघुनाथ फर्स्वाण, बृजलाल सहित मेला समिति के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेले के समापन के उपरांत पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली द्वारा चौकी पीपलकोटी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चौकी परिसर का गहन अवलोकन करते हुए चौकी भवन की संरचनात्मक स्थिति, पुलिसकर्मियों के आवास, भोजनालय, मालखाना एवं उपलब्ध आपदा उपकरणों की विस्तारपूर्वक जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत कर ड्यूटी व्यवस्था, रिस्पांस टाइम, जनशिकायत निस्तारण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा की स्थिति को देखते हुए आपदा उपकरणों को सदैव कार्यशील अवस्था में रखा जाए तथा उनकी नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान मालखाने के रख-रखाव, अभिलेखों के अद्यतन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसपी चमोली द्वारा मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेला अवधि में बढ़ने वाली भीड़ एवं वाहनों के दबाव को देखते हुए यातायात को सुचारु बनाए रखने, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही मेला अवधि के दौरान प्रस्तावित आगामी वीआईपी भ्रमणों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक चित्रगुप्त एवं चौकी प्रभारी पूनम खत्री सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

