20वें दिन भी नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन जारी रहा।

देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों का धरना बुधवार को 20वें दिन भी जारी रहा। इसी क्रम में नर्सिंग बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की, जहां मंत्री की ओर से मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले चल रहे इस शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वर्षवार भर्ती सहित अपनी प्रमुख मांगों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नर्सिंग बेरोजगारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि मंत्री से हुई बातचीत सकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल्द ही वर्षवार भर्ती को लेकर ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। फिलहाल नर्सिंग बेरोजगार सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस दौरान राजेंद्र कुकरेती, प्रवेश रावत, लीला चौहान, शिरा बंधानी, सुभाष रावत, पपेंद्र बिष्ट, ममता सती, ममता रावत, हंसी मेहरा, प्रीति सिंह, नंदनी सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे।
