पलटन बाजार में 4 से अधिक दुकानों में चोरी

देहरादून। राजधानी देहरादून में   दिन भर भीड़ से भरा पलटन बजार  में  में एक साथ 4 से 5 दुकानों में चोरो द्वारा दुकान के ऊपरी तल से शटर एवं दरवाजा तोड़ के चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसमे हमारे व्यापारी भाइयो का काफी नुकसान हुआ।। जिसमे हमारे व्यापारी भाई स• हर्मिंदर चड्ढा जी (पाल संस) आदेश जयसवाल जी (संगम साड़ी) अनिरुद्ध जिंदल (जिंदल स्टोर) हरमीत जी (1313 स्टोर) वालो का अधिक नुकसान हुआ।।

हम दून उद्योग व्यापार मंडल, दून उद्योग युवा व्यापार मंडल,  पल्टन बाजार व्यापार मंडल

पुरी तत्परता के साथ अपने व्यापारी भाइयो के साथ खड़े है और आश्वासन दिलाते है की शासन एवं प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द अपराधियों पर सख्त से सख्त करवाही की जाएगी और हमारे व्यापारियों को न्याय मिलेगा।।

!-- Google tag (gtag.js) -->