पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईएमए देहरादून में मनाया गया बस्ता रहित दिवस

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा ‘बस्ता रहित दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मामचंद के सक्षम निरीक्षण में किया गया।

इस विशेष सप्ताह में विद्यार्थियों ने बिना बस्ता लाए कला एवं शिल्प की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने पेपर से शॉपिंग बैग, लिफाफा, फूल तोरण, मैक्रैम से की-चेन, ब्रेसलेट, वॉल हैंगिंग, झूला और टेडी बियर बनाना सीखा। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया, बल्कि सहयोग, धैर्य और समस्या समाधान जैसे जीवन कौशल भी अर्जित किए।

विद्यालय की इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ अनुभवात्मक और कौशल आधारित शिक्षण से जोड़ना था। बस्ता रहित दिवस ने शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का दृष्टिकोण रचनात्मक बनाया और उन्हें यह अनुभव कराया कि सीखना केवल किताबों तक सीमित नहीं है।

इस कार्यक्रम में ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) की ओर से मास्टर ट्रेनर आशा नेगी, दीपमाला तथा रचना डोबरियाल ने प्रशिक्षण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण योगदान रहा।

!-- Google tag (gtag.js) -->