देहरादून. राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडीपुर में छात्र-छात्राओं के साथ उत्तराखंड का पारंपरिक हरेला पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व हरियाली, समृद्धि और धन-धान्य का प्रतीक है, जो प्रकृति के प्रति आस्था और सम्मान को दर्शाता है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी व छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

राज कुमार तिवारी ने हरेला पर्व के सांस्कृतिक पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं को को समझाया गया कि यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रकृति और संस्कृति से जुड़ाव का एक सशक्त माध्यम है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के डिवीजन मैनेजर रोहित नौटियाल ने बच्चों को कहा, “हरेला हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है।” इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मधु सिंह, शिक्षिका शांति उनियाल, विद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रही आदि।